काशीपुर-उत्तराखण्ड़
किरायदारो का सत्यापन ना करने पर 8भवन स्वामियों पर पुलिस ने ठोका 10/10 हज़ार का जुर्माना
काशीपुर /उत्तराखंड (रिज़वान अहसन ),,, काशीपुर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों पर किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर आठ मकान मालिकों का दस-दस हजार रुपये का चालान किया है। बुधवार को सीओ दीपक सिंह व कोतवाल अमरचंद शर्मा समेत पुलिस टीम ने बांसफोडान, कटोराताल, टांडा उज्जैन, प्रतापपुर व कुंडेश्वरी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले आठ मकान मालिकों के 83 पुलिस एक्ट में 10-10 हज़ार रुपये के चलान किए गए। जिसके बाद रिपोर्ट न्यायालय में प्रेषित की गई। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान 105 व्यक्तियों के सत्यापन किए गए हैं।