किरतपुर आईरा की मासिक बैठक मोहम्मद परवेज के प्रतिष्ठान पर हुई
किरतपुर आईरा की मासिक बैठक मोहम्मद परवेज के प्रतिष्ठान पर हुई
किरतपुर। आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन की एक मासिक बैठक मोहम्मद परवेज के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई, बैठक की अध्यक्षता सलीम राशिद ने की व संचालन आकिल अली ने किया।
बैठक में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता करना जोखिम भरा कार्य हो गया है। पत्रकारों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना व मारपीट करना इस तरह के समाचार आए दिन सुनने को मिलते रहते हैं इसलिए पत्रकारों में एकता होनी जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है इसलिए पत्रकारों को चाहिए कि वह किसी ऐसे समाचार को प्रकाशित न करें जिससे समाज में मतभेद पैदा हो और आपकी भाईचारा खंडित हो। मोहम्मद परवेज़ ने बोलते हुए कहा कि हमारा संगठन आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन पत्रकारों की एकता पर बल देता है। तथा गरीब मजलूम पीड़ित दबंगों द्वारा सताए हुए लोगों की मदद के लिए हर समय तैयार रहता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह संगठन में अधिक से अधिक जुड़े संगठन के प्रति माह पहली तारीख को बैठक आयोजित की जाती है। इसके अलावा नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती जा रही है बिजली समस्या पर रोष प्रकट किया , तथा चेतावनी दी गई की यदि विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा।
बैठक में नगर उपाध्यक्ष सलीम रशीद नगर महासचिव मोहम्मद परवेज नगर कोषाध्यक्ष आकिल अली, हरेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, शरीफ मलिक संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।