कनिका विहार कॉलोनी की गली होगी पक्की, बरसाती पाईप लाईन भी डलेगी, महापौर रेनू बाला गुप्ता ने किया शुभारंभ,
कनिका विहार कॉलोनी की गली होगी पक्की, बरसाती पाईप लाईन भी डलेगी, महापौर रेनू बाला गुप्ता ने किया शुभारंभ,
निगम अभियंताओं को निगरानी रखने के दिए निर्देश।
प्रोजेक्ट के साथ बोर्ड लगाकर लिखी गई पूरी डिटेल, इस तरह के प्रयासों से आएगी और अधिक पारदर्शिता-मेयर।
करनाल 8 मई, महापौर रेनू बाला गुप्ता ने गुरूवार को वार्ड नम्बर 5 की कनिका विहार कॉलोनी में गली को पक्का करने के कार्य का नारियल फोडक़र विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर वार्ड 5 के पार्षद सुभाष चंद काम्बोज, वार्ड 4 के पार्षद भूपेन्द्र नोतना, नगर निगम के सहायक अभियंता विवेक बैनीवाल तथा कनिष्ठï अभियंता सोहन सिंह मौजूद रहे।
महापौर ने बताया कि कनिका विहार कॉलोनी में कच्ची गली को इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक टाईलों से पक्का करने का कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बरसाती पानी निकासी के लिए पाईप लाईन भी डाली जाएगी। यह कार्य 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा। इस कार्य पर 36 लाख रुपये की राशि नगर निगम द्वारा खर्च की जाएगी।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि गली के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए निगम इंजीनियरों को निर्देशित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त मौके पर फ्लेक्स बोर्ड भी लगाया गया है, जिसमें कार्य का पूरा ब्यौरा दर्ज है। इससे आम नागरिक को पता चल सकेगा कि कौन सी कंपनी/ठेकेदार कार्य कर रहा है, कितनी राशि खर्च होगी और किन अधिकारियों की देखरेख में कार्य कराया जा रहा है। इससे और अधिक पारदर्शिता आएगी। गुणवत्ता में कहीं खामी सामने आती है तो उसे संज्ञान में लाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त नागरिक ठेकेदार व अधिकारी से संपर्क साध सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल की गई है, इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
उन्होंने गली का कार्य शुरू होने पर वार्ड वासियों को बधाई दी और कहा कि वह स्वयं भी कार्य की निगरानी करें, हालांकि नगर निगम के इंजीनियरों द्वारा पूरी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में विकाय कार्य चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनमत की भावनाओं का सम्मान करते हुए हर वार्ड में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी, केन्द्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टïर जी तथा विधायक जगमोहन आनंद जी के कुशल नेतृत्व में करनाल शहर में विकास कार्य निरंतर चलते रहेंगे। इससे नागरिकों को लाभ मिलेगा और उनकी सुविधाओं में इजाफा होगा।
इस मौके पर जसबीर राणा, सुशील मान, विकास संधु, बलराम, अनिल तोमर, सतीश नरवाल, कुलदीप सिंह, सुरेश शर्मा, मुकेश सैनी, लवली, नरेश रोहिला, जमीर, अनीश, मनीष फौजदार, रिंकू, विजय, महेन्द्र रोड, सत्यवान, रामपाल प्रजापत, हरिश्चन प्रजापत, श्रवण शर्मा व मदन आदि मौजूद रहे।