एसएसबी ने मनाया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
सशस्त्र सीमा बल, सीमांत गुवाहाटी एवं प्रथम वाहिनी, सोनापुर ने 21 जून 2025 को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जोश और उत्साह के साथ मनाया। श्री सुधीर वर्मा, महानिरीक्षक के नेतृत्व में सीमांत मुख्यालय ने स्वस्थ विश्व जनसंख्या के लिए एसएसबी सीमांत गुवाहाटी के दृष्टीकोण को साझा करते हुए “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम को अपनाते हुए समस्त बलकर्मियों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में शहीद बलकर्मियों के परिजन भी शामिल हुये जिन्हे महानिरीक्षक द्वारा पारंपरिक रूप से सम्मानित किया गया।
इस शुभ अवसर पर श्री वर्मा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि योग हमारे सम्पूर्ण व्यक्तित्व -शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक एकरूपता में भी मददगार साबित होता है। बेहतर और स्वस्थ जीवन के लिए उन्होने सभी बलकर्मियों को दैनिक जीवन में योग को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया साथ ही यह भी बताया कि सीमांत गुवाहाटी भारत भूटान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में योग के लाभ के बारे में जागरूकता फैलाने के अपने संकल्प को बखूबी निभा रहा है।
इस दौरान श्रीमती रानी अनुराधा, क्षेत्रीय संदीक्षा अध्यक्षा, सीमांत गुवाहाटी की अगुआई में समस्त संदीक्षा परिवार ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” के थीम को सफल बनाने में अपना मूल्यवान सहयोग दिया।
उपेन्द्र (उपेन्द्र कुमार) 25 प्रचार अधिकारी सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल गुवाहाटी (असम)
मोबाइल न. – 9958811532
आपके समाचार पत्र में प्रकाशित करने हेतु इस कार्यक्रम के छाया चित्र इस प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न हैं।