करनाल-हरियाणा

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक रात्रि ठहराव के दौरान गांव शेरगढ़ टापू पहुंचे लोगों की समस्याओं का किया निराकरण।

WhatsApp Image 2025-02-25 at 12.11.09
IMG-20250127-WA0014
IMG-20250127-WA0013
IMG-20250127-WA0012
previous arrow
next arrow

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक रात्रि ठहराव के दौरान गांव शेरगढ़ टापू पहुंचे।
लोगों की समस्याओं का किया निराकरण।

करनाल 21 जनवरी। उपायुक्त उत्तम सिंह ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत कुंजपुरा ब्लाक के गांव शेरगढ़ टापू में पहुंच कर लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। उपायुक्त के समक्ष रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी उपायुक्त ने जिन पर गंभीरता से संज्ञान लिया और भरोसा दिलाया कि आप लोगों की एक– एक समस्या का निराकरण किया जाएगा। गांव के कुछ किसानों ने कहा कि यूपी से बॉर्डर लगने की वजह से पोर्टल पर फसल का पंजीकरण नहीं होता। इस पर उपायुक्त ने कहा कि यूपी की जमीन को अगर यहां का किसान काश्त करता है तो उसका पंजीकरण पटवारी की वेरिफिकेशन के बाद करवाया जाएगा। गांव के तालाब का सौंदर्यकरण करवाया जाएगा इसके लिए गांव वासी उसके आस पास बने अवैध कब्जे हटाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई व्यक्ति अवैध कब्जे नहीं हटाएगा तो उसके खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त ने लोगों से पूछा कि परिवार पहचान पत्र को लेकर कोई दिक्कत तो नहीं है। इस पर गांव के एक दो व्यक्ति ने ही अपना हाथ खड़ा किया और बताया कि फैमिली ई डी अलग बनाने में दिक्कत आती है। इस उपायुक्त ने कहा कि ऐसे मामलों के समाधान के लिए सरकार को लिखा जाएगा। यूपी से शेरगढ़ टापू से ग्रीड को जाने वाली सड़क पर जाम की स्थिति रहती है, इसके समाधान के लिए उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने लाल डोरे की जमीन के बारे बीडीपीओ को निर्देश दिए कि जिनके प्रॉपर्टी कार्ड बन गए है उनको वितरित किए जाए। उन्होंने बताया कि लाल डोरे की जमीन की रजिस्ट्री करवाने की जरूरत न पड़े, इस पर सरकार जल्द फैसला लेने वाली है। इसी प्रकार से श्मशान घाट की समस्या के निवारण के लिए उपायुक्त ने मौके पर हो बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे शिव धाम बनाने के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव भिजवाएं। गांव शेरगढ़ टापू से मोदीपुर जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य में अच्छी गुणवत्ता की सामग्री नहीं लगाए जाने की शिकायत की जिस पर उपायुक्त ने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा कि वे ऐसे कार्यों पर निगरानी रखे अगर कोई गडबड नज़र आती है तो इसके लिए उपायुक्त कार्यालय में आकर शिकायत दे सकते है। गांव की महिलाओं ने पानी की निकासी की समस्या उपायुक्त के समक्ष रखी जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरन्त जाकर मौका मुआयना करे और तुरन्त समस्या का समाधान करवाए।
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि नशे की रोकथाम को लेकर सरकार व प्रशासन पूरी सजगता के साथ कार्य कर रही है। ऐसे में आम जनता का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि की बच्चा नशे के संपर्क में आता है तो उसे रोक जाए और इस बारे प्रशासन को सूचित करे। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा चाहे वह प्रशासन का ही क्यों ना हो ऐसे लोगों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि नशे की बुरी लत से दूर रहकर खेलो की तरफ अपना रुझान बढ़ाए। गांव स्तर पर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रशासन प्रयास करेगा। गांव वासियों ने शेरगढ़ टापू में लगे पुलिस नाके को पक्का करके, वहां पर पुलिस चौकी बनाने की मांग रखी। इस पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

   इस मौके पर एसडीएम अनुभव मेहता, जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, डीडीपीओ संजय टांक, बीडीपीओ मोनिका, तहसीलदार कृष्ण सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद हैं।
50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close