ब्रेकिंग न्यूज़स्योहारा-बिजनोर-उत्तरप्रदेश
ईद की शॉपिंग पर बाजार में ई रिक्शा बन रहे जाम व परेशानी का सबब वही जेब कतरे कर रहे राहगीरों की जेबो पर हाथ साफ-कब खुलेगी प्रशासन की आँख !!
स्योहारा – ब्रेकिंग अमीन अहमद के साथ👇🏻
ईद की नज़दीकी के चलते जहां तमाम बाज़ार और दुकानें हो रहीं हैं रोशन और गुलज़ार तो वहीं मार्केट के रास्तों पर गुजरने वाले ई रिक्शा बन रहे हैं परेशानी और जाम का सबब. इसके अलावा जेब कतरे और संदिग्ध महिलाएं कर रहीं है राहगीरों और दुकानदारों की जेबो और माल पर हाथ साफ इसके अलावा प्रशासन की तरफ से नहीं है कोई मजबूत व्यवस्था आखिर कब खुलेगी प्रशासान की आंख
यहां तक कि कल थाने में आयोजित हुई अमन कमेटी की।मीटिंग में नहीं दिखा कोई जिम्मेदार अधिकारी ईद जैसे बड़े त्यौहार पर भी शायद प्रशासन को नहीं है दूसरे समुदाय की फिक्र व ज़िम्मेदारी !!