आश्वासन के बाद भी मांगे पूरी न होने पर अतिथि शिक्षकों में आक्रोश
उत्तराखंड आईरा न्यूज नेटवर्क विशेष ,,,,माध्यमिक अतिथि शिक्षकों को उनकी मांगों को पूरा करने के लिए शिक्षा मंत्री जी ने जो आश्वासन दिया था वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। हड़ताल अवधि के दौरान शिक्षा मंत्री जी ने गेस्ट टीचरों के प्रतिनिधिमंडल से उनकी प्रमुख मांगो वेतन वृद्धि 40000 किये जाने, पद सुरक्षित करने,बाहर चल रहे व्यायाम अतिथि शिक्षकों के लिये पद सृजित करने चिकित्सा अवकाश और जून माह की वेतन विसंगति को दूर करने सहित अन्य मांगों को एक तय समय के अंदर पूरा करने का आश्वासन दिया था। संघ के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने कहा की शिक्षा मंत्री जी द्वारा जो आश्वासन गेस्ट टीचरों की मांगों पर दिया था उस पर अभी तक कोई शासनादेश नहीं निकला है । शासन में जो प्रस्ताव निदेशालय से भेजे गए हैं उनको लंबित किया जा रहा है। महामंत्री दौलत जगूड़ी ने कहा की गेस्ट टीचरों का शोषण किया जा रहा है जिसको अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन स्तर पर उनकी मांगों को लंबित किया जा रहा है जबकि इस संबंध में शासन स्तर के अधिकारियों से निवेदन किया गया साथ ही शिक्षा मंत्री से भी इन प्रमुख मांगो पर शासनादेश जारी करने का अनुरोध किया गया। सरकार दीपावली से पूर्व गेस्ट टीचरों की मांगों पर शासनादेश जारी करे। कार्यकारी अध्यक्ष आशीष जोशी ने कहा कि माध्यमिक अतिथि शिक्षक लगातार 9 वर्षों से अल्प वेतन में अपनी सेवा दे रहे हैं। उसके बावजूद भी सरकार और विभाग गेस्ट टीचरों की सुध नहीं ले रहा है । यहां तक की गेस्ट टीचरों को दीपावली का बोनस भी नहीं दिया जाता है सरकार शीघ्र ही गेस्ट टीचरों की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करे ।