आर आर पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित।
रिपोर्टर विकास सिंह
आर आर पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित।
आर आर पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन डॉ मनुजेंद्र गुप्ता, प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता, व भीष्म सिंह त्यागी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को स्योहारा रोड़ स्थित आर आर पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने बताया कि स्कूल का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड डिजिटल माध्यम से भी दिया गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य के अनुसार प्ले स्कूल में साहिल प्रथम, अविरल देव सिंह द्वितीय, हरिका त्यागी तृतीय नर्सरी में अलियान मंसूरी प्रथम, लक्षित राजपूत,गौरिक प्रताप व मनस्वी चौहान ने संयुक्त रूप से द्वितीय, मोहम्मद आरिश आलम तृतीय जूनियर केजी में सानवी सूर्यवंशी प्रथम, मोहम्मद साद व आराध्या सिंह ने संयुक्त रूप से द्वितीय, माही व वेदाश ने संयुक्त रूप से तृतीय सीनियर केजी में आहन गंधर्व प्रथम, रियांश त्यागी द्वितीय, शानवी चौहान तृतीय कक्षा एक में आदि शर्मा प्रथम, ओजस व विहान कौशिक ने संयुक्त रूप से द्वितीय, लावण्या तृतीय कक्षा दो में रियांश प्रथम, वैभव राणा द्वितीय, कार्तिक तृतीय कक्षा तीन में बुद्ध प्रताप सिंह व आराध्या वशिष्ठ प्रथम, अभिनव दत्त द्वितीय, देवांश सिसोदिया तृतीय कक्षा चार में जीविका आर्य प्रथम, काव्यांश भारद्वाज द्वितीय, मानिक चौहान तृतीय कक्षा पांच में देवांश सिंह चौहान प्रथम, तनिष्क चौहान द्वितीय इप्शिता प्रताप तृतीय कक्षा छ: में अक्षज अग्रवाल प्रथम, आनया चौहान द्वितीय, यश कुमार तृतीय कक्षा सात में यश राजपूत प्रथम, मणिकर्णिका सिंह द्वितीय,अरकम अहमद तृतीय कक्षा आठ में युवराज सिंह सिसोदिया प्रथम, कुणाल प्रताप सिंह द्वितीय, सरबजीत कौर तृतीय कक्षा नौ में सार्थक चौहान प्रथम, गुरप्रीत कौर व मनुश्री कंधालिया संयुक्त रूप से द्वितीय, शिवांग राजपूत तृतीय कक्षा ग्यारह ए में परीक्षित कुमार प्रथम, आयुष यादव द्वितीय, माही चौधरी तृतीय कक्षा ग्यारह बी में दीया त्यागी प्रथम, इशिका द्वितीय, सारिका पाल तृतीय कक्षा ग्यारह सी में नव्या चौधरी प्रथम, वंशिका चौहान द्वितीय, जसमीत कौर तृतीय कक्षा ग्यारह डी में मनु प्रथम, मदीहा ज़ैदी द्वितीय हना अजहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग में विलेसी कौर, आयुषी यादव व तानिशी चौधरी ने संयुक्त रूप से प्रथम जूनियर वर्ग में कंगन तथा सीनियर वर्ग में देवांग त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 2500 -2500 रुपए का चेक प्राप्त किया। वहीं दूसरी और रामरक्षपाल गणित ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करने वाले चितरंजन कुमार, लावण्या, कार्तिक, मोहम्मद सुबहान सिद्दीकी परब्रम्ह, कंगन को 1100- 1100 रुपए रियांश चौहान , मोहम्मद अरकम सिद्दकी, विशु चौधरी को 1500 -1500 रुपए व बिलेशी कौर, युवराज सिंह सिसौदिया, हरित प्रताप को 2100 – 2100 रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के शानदार प्रदर्शन करने पर उनके माता-पिता बेहद खुश नजर आए। प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ अच्छे संस्कार ग्रहण करने चाहिए, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके और वह अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन कर सके। विद्यालय के चेयरमैन डॉ मनुजेंद्र गुप्ता ने अपनी अपनी कक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं भेंट करते हुए कहा कि आप देश की बहुमूल्य धरोहर है आपको ही पढ़ लिखकर देश का सर्वांगीण विकास करना है और देश को मजबूती से आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना है।
अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम , स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक मेधावी छात्र-छात्राओं को 2000 – 2000 रूपए द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 1500 – 1500 रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्राओं को 1100 -1100 रुपए की धनराशि का चैक वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वाति यादव ने किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डाक्टर मनुजेंद्र गुप्ता, डारेक्टर प्राची गुप्ता, उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह, भीष्म सिंह त्यागी, कपिल चौधरी, अजयवीर चौधरी,जसवंत सिंह, चंचल कटारिया, रीता त्यागी, रश्मि बंसल, अनुराग शर्मा, नीरज त्यागी, जीवन सिंह कपिल कुमार, आदि उपस्थित रहे।