आभा फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।
आभा फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।
नूरपुर।चांदपुर स्याऊ आभा फाउंडेशन द्वारा 10 नवंबर 2024 को आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं आंखों की जांच शिविर के बाद, 18 और 19 नवंबर 2024 को नि:शुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत लगभग 1700 जरूरतमंद लोगों को चश्मे वितरित किए गए।चश्मों का वितरण फाउंडेशन की संस्थापिका श्रीमती आभा सिंह द्वारा किया गया।चश्मा प्राप्त करने के बाद लाभार्थी खुश नजर आए और चश्मों की गुणवत्ता तथा लेंस की सराहना की।इस मौके पर फाउंडेशन की टीम ने आंखों की देखभाल के महत्व और चश्मों के उपयोग पर जागरूकता भी फैलाई। इस पहल ने न केवल लोगों की दृष्टि सुधारने में मदद की बल्कि उनके जीवन को अधिक सरल और सुरक्षित बनाने में भी योगदान दिया।आभा फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से जरूरतमंद लोगों की सेवा में समर्पित है। अपनी सेवाओं को जारी रखते हुए श्रीमती आभा सिंह ने 10 दिसंबर 2024 को नि:शुल्क रजाई वितरण कार्यक्रम और 5 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं चश्मा वितरण शिविर की घोषणा की। ये शिविर फादरसन पब्लिक स्कूल बिजनौर रोड, स्याऊ में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इन कार्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील की।
रिपोटर विकास सिंह