आपदा प्रबंधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
आपदा प्रबंधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
जावेद अख्तर।
मधेपुरा।बिहार।
जिलाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में आपदा प्रबंधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों से मधेपुरा जिले में बाढ़ से उत्पन्न होने वाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उन्होनें अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ आश्रय स्थलों का फोटोग्राफ सहित भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बाढ़ आश्रय स्थलों की सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगे।
वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल में राहत एवं बचाव दल से संबंधित संपर्क सूची अद्यतन कर संधारित करने का निर्देश दिया गया एवं बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों की सूची को भी अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही लाइफजैकेट, मोटरबोट एवं गोताखोरों से संबंधित व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया।
वहीं कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग उदाकिशुनगंज एवं मधेपुरा को निर्देश दिया गया कि जिन क्षेत्रों में ग्रामीण सड़क/पुल क्षतिग्रस्त हैं, वहां मरम्मती संबंधित आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पशुपालन पदाधिकारी, मधेपुरा को पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में पशु चारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया एवं निकटतम पशु चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देशित किया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष में नल जल से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पंजी संधारण करना सुनिश्चित करेंगे एवं समय-समय पर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही खराब हुए चापकालों की मरम्मती भी सुनिश्चित करायेंगे।
सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सीय व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु आवश्यक दवाइयां, चिकित्सकों की व्यवस्था एवं एंबुलेंस आदि की सुविधा दुरुस्त रखना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही सर्पदंश से होने वाली घटनाओं एवं मृत्यु से संबंधित आंकड़ों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से सक्रिय होकर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारीगण आदि मौजूद थे।