आनंदा ग्रुप की ओर से श्री राम जी प्रतिष्ठा के लिये 150 टिन देशी घी का अनुदान
आनंदा ग्रुप की ओर से श्री राम जी प्रतिष्ठा के लिये 150 टिन देशी घी का अनुदान
हापुड़: जैसा कि सभी को विदित है कि आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन की तैयारियां पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में जोर-जोर से की जा रही है
एक लंबे समय के के इंतजार के बाद समस्त रामसेवक के लिए यह क्षण बहुत ही श्रद्धा एवं भावपूर्ण रहने वाला है भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के लिए भारत के ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व के बड़े-बड़े उद्योगपति अपने-अपने रूप में सहयोग प्रदान कर रहे हैं आज इसी सापेक्ष में आनंद डेयरी ने भी जनपद हापुड़ जनपद के पिलखवा स्थित आनंदा डेयरी प्लांट से 130 टिन देसी घी से भरा वहां भगवान श्री राम के गर्भ ग्रह में स्थापित होने के लिए किए जाने वाले आयोजन के लिए हापुड़ जनपद से अयोध्या के लिए रवाना किया।इस मौके पर हापुड़ अपर जिलाअधिकारी संदीप कुमार जी की उपस्थिति में आनंदा डेयरी के डायरेक्टर सुनीता दीक्षित और राहुल दिक्षित , आनंद के समस्त परिवार ने घी टीन से भरी गाड़ी की पूजा अर्चना की तत्पश्चात प्राण प्रतिष्ठा में उपयोग के लिए इस घी से भारी वाहन को पूजन एवं प्रसाद के लिए अयोध्या के लिए रवाना कर दिया गया इस मौके पर समस्त आनंद परिवार एवं क्षेत्र वीडियो में खासा उत्साह देखने को मिला वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के जाने-मानेअन्य उद्योगपति भी अपनी-अपनी सामर्थ्य अनुसार अयोध्या में होने वाले इस भव्य आयोजन में अपना योगदान देने की तैयारी में लगे हैं