आध्यात्मिक सात दिवसीय ध्यान योग सहज योग राजयोग का समापन
आध्यात्मिक सात दिवसीय ध्यान योग सहज योग राजयोग का समापन ,
धामपुर। मोहल्ला खातियान स्थित, सुनारों वाले शिव मंदिर मैढ सभा, मे महिला कमेटी द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय आध्यात्मिक प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रशिक्षिका मधु ब्रह्म कुमारी व नेहा ब्रह्माकुमारी द्वारा ध्यान योग सहज योग राजयोग शिविर का समापन हुआ।
जिसके अंतर्गत आत्मा के बिंदु स्वरूप , परमात्मा के ज्योति स्वरूप , मन बुद्धि तथा संस्कार , एवं आत्मा के साथ गुणो का ,राजयोग के आठ गुणो का ,विस्तार से वर्णन किया गया।
सृष्टि के कर्म चक्र के सिद्धांत का एवं युग परिवर्तन पर भी प्रकाश डाला गया। अन्य आध्यात्मिक बातों पर भी प्रकाश डाला गया।
महिला कमेटी की पदाधिकारी लक्ष्मी वर्मा ,कमलेश वर्मा, दीपमाला वर्मा सुमन वर्मा ,उमा वर्मा, ने मधु ब्रह्माकुमारी वह नेहा ब्रह्मकुमारी को शालॅ ओढ़ाकर, तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बीना वर्मा, मानसी वर्मा कंचन वर्मा सोनी वर्मा नमीता वर्मा सोमवती रस्तोगी अनुराधा अग्रवाल रेखा कात्यायन रचना शर्मा प्रेमवती उमा वर्मा दीपमाला वर्मा सुमन वर्मा कमलेश वर्मा लक्ष्मी वर्मा तथा अन्य महिलाएं उपस्थित रही।
नरेश वर्मा सतीश वर्मा मनीष रस्तोगी भी उपस्थित रहे सभी ने आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया।
अमित शर्मा तहसील प्रभारी धामपुर