आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में युवक की गला दबाकर हत्या, आरोपी सीसीटीवी में कैद
रिपोटर विकास सिंह
आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में युवक की गला दबाकर हत्या, आरोपी सीसीटीवी में कैद
नूरपुर। नगर के ग्राम लिंडरपुर स्थित आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में बीती रात तीन युवकों ने मिलकर एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई
।मृतक मोहम्मद फैसल के पिता शमशुल हसन (निवासी रवाना शिकारपुर) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपने बेटे को 25 फरवरी को नशे की लत छुड़ाने के लिए इस केंद्र में भर्ती कराया था। लेकिन बीती रात तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट कर, मुंह में कपड़ा ठूंसकर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।घटना के बाद पीड़ित पिता और ग्राम प्रधान फुरकान अहमद ने नशा मुक्ति केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, जिसमें तीनो आरोपी वारदात को अंजाम देते साफ दिखाई दिए। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है—
- गौरव (पुत्र जगदीप, निवासी ग्राम हरगनपुर, थाना नगीना देहात)
- मोहसिन (पुत्र शमीम, निवासी नोगांव, मोती मस्जिद)
- अमित (पुत्र गजराज, निवासी गौहावर जैत, थाना नूरपुर)
पीड़ित पिता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।