देहरादून-उत्तराखण्ड़
आई पी एस अधिकारी रचिता जुयाल ने निजी कारणों से दिया इस्तीफा
देहरादून /उत्तराखंड(रिज़वान अहसन ),,,,,उत्तराखंड राज्य की एक महिला आईपीएस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह वर्तमान में एस पी विजिलेंस के पद पर कार्यरत थीं। इस्तीफा उन्होंने निजी कारणों की वजह से दिया है। बता दें कि उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एक तेज तर्रार महिला पुलिस अधिकारी रचिता जुयाल सेवा के दौरान बागेश्वर जिले की एसपी, नैनीताल जिले की एसपी, और उत्तराखंड राज्यपाल की एडीसी रह चुकी हैं। रचिता जुयाल का पुलिस सेवा में योगदान उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने 2015 में यूपीएससी परीक्षा में 215वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अधिकारी के रूप में चयनित हुई थीं। उनके पिता बीपीडी जुयाल भी पुलिस सेवा में रहे हैं। रचिता ने इस्तीफे का कारण निजी बताया है।