देहरादून-उत्तराखण्ड़

आंदोलनकारी बेरोजगारों पर बरसी लाठियां,महिलाओं से बदसलूकी,कई हुए गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-02-25 at 12.11.09
IMG-20250127-WA0014
IMG-20250127-WA0013
IMG-20250127-WA0012
previous arrow
next arrow

देहरादून /उत्तराखंड,,,,राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेतृत्व में प्रदेश के हजारों बेरोजगारों द्वारा पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट, पुलिस भर्ती में महिला पदों की मांग एवं वन आरक्षी वेटिंग में चयनित अभ्यार्थियों की तत्काल नियुक्ति की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया गया । हाथीबड़कला में पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर पुलिस और बेरोजगारों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। कई बेरोजगार युवा-युवतियां बैरिकेडिंग पर चढ़ गए तथा कुछ बेरोजगारों को चोटें भी आई हैं एवं कई युवा युवतियों के कपड़े भी फाड़े गए हैं। आंदोलन करियों का आरोप है कि उत्तराखंड सरकार के इशारे पर देहरादून पुलिस द्वारा जबरन बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को सड़क पर घसीट-घसीट कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

कई युवा युवतियों को चोटें भी आई हैं। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इशारे पर पुलिस ने उत्तराखंड के बेरोजगारों की गिरफ्तारी कर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों सहित प्रदेश की समस्त जनता का अपमान किया है जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। बॉबी पंवार ने कहा इसका जवाब देने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेतृत्व ने सैकड़ों बेरोजगार जल्द केदारनाथ भी जायेंगे ओर घर-घर जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों, बेरोजगारों के प्रति सरकार के उदासीन रवैए एवं सरकार द्वारा किए गए व्यापक भ्रष्टाचार की पोल खोलेंगे और सरकार को करारा जवाब देंगे। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि लंबे समय से संघर्ष करने,भूख हड़ताल करने,टंकी पर चढ़ने,सचिवालय कूच करने, मुख्यमंत्री आवास कूच करने , पुलिस मुख्यालय,सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्वयं मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांग रखने के बावजूद भी पुलिस भर्ती में आयु सीमा न बढ़ाया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहे राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के उत्तराखंड में 25 वर्ष के युवाओं को शासन-प्रशासन द्वारा बुजुर्ग बताकर पुलिस भर्ती में मौका न दिया जाना प्रदेश के लिए बड़े शर्म की बात है तथा प्रदेश के युवाओं का घोर अपमान है। इस दौरान पीयूष जोशी ने कहा कि यदि अभी भी सरकार द्वारा बेरोजगारों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो बहुत जल्दी कुमाऊं में भी एक बड़ी भीषण रैली की जाएगी और सरकार से हर स्तर पर लड़ा जाएगा। काशीपुर से आई कुसुम लता बौड़ाई ने पुलिस पर महिलाओं के साथ बदसुलूकी एवं छेड़छाड़ करने के भी आरोप लगाए हैं। उत्तराखंड सरकार के इशारे पर देहरादून पुलिस द्वारा उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार, प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह, प्रदेश सचिव नितिन दत्त, कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा, पीयूष जोशी, जसपाल चौहान , विशाल चौहान, जसपाल चौहान, मनदेव राणा, अरविंद पंवार,अखिल तोमर, विरेन्द्र चिरवान सहित कई युवाओं के अतिरिक्त कुसुमलता बौड़ाई, दिव्या चौहान,डिंपल नेगी, रेनू,प्रियांशी सहित कई युवतियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Aira Network

Aira News Network Provides authentic news local. Now get the fairest, reliable and fast news, only on Aira News Network. Find all news related to the country, abroad, sports, politics, crime, automobile, and astrology in Hindi on Aira News Network.

50% LikesVS
50% Dislikes

Aira Network

Aira News Network Provides authentic news local. Now get the fairest, reliable and fast news, only on Aira News Network. Find all news related to the country, abroad, sports, politics, crime, automobile, and astrology in Hindi on Aira News Network.

Related Articles

Back to top button
close