अवैध खनन पर लगाम थानाध्यक्ष ने तीन ट्रैक्टर-ट्राली किए सीज
अवैध खनन पर लगाम थानाध्यक्ष ने तीन ट्रैक्टर-ट्राली किए सीज
नूरपुर। क्षेत्र में अवैध खनन के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए नूरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने अपनी टीम के साथ देर रात छापेमारी करते हुए अवैध खनन में संलिप्त तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को मौके पर ही सीज कर दिया।सूत्रों के अनुसार, पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियां बढ़ रही हैं। इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने टीम के साथ रणनीति बनाकर रात्रि में छापेमारी की। इस दौरान अवैध खनन में लिप्त तीन ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी गईं जो पूरी तरह से खनिज से भरी हुई थीं। पुलिस ने इन वाहनों को सीज करते हुए उनके चालकों से पूछताछ शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस कदम से अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया है और लोगों में कानून का भय बना हुआ है।
रिपोटर विकास सिंह