अधिकारियों की नाक नीचे चल रहा है बिजली विभाग का खेला, चोरी-छिपे बनवाए जा रहे फुंके ट्रांसफार्मर
वाराणसी। सूत्र के हवाले से जानकारी मिली है प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी बिजली अधिकारियों का नया कारनामा सामने आया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि जले ट्रांसफार्मर को वर्कशॉप नहीं भेजा जा रहा है। बल्कि, चोरी-छिपे फुके ट्रांसफार्मर की बाहर मरम्मत कराई जा रही है। इससे विभागीय आदेशों का जहां उल्लंघन हो रहा है। वहीं, गर्मी में ट्रांसफार्मर जलने की संख्या का पता नहीं चल रहा है। शहर और ग्रामीण के सभी डिविजनों में अभियंता इसमे लिप्त
है। दरअसल, यूपी पावर कारपोरेशन
के चेयरमैन आशीष गोयल ने ट्रांसफार्मर जलने पर अधिशासी अभियंता, एसडीओ और अवर अभियंता के वेतन से पैसा काटने का फरमान जारी किया था। कई अभियंताओं ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता राशि का नोटिस भी भेजा जाने लगा। अभियंता वेतन से कटौती से बचने के लिए जले ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में नहीं भेज रहे हैं।